प्रधान संवाददाता, अगस्त 21 -- विधानसभा चुनाव 2025 से पहले एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा होने जा रहा है। पीएम मोदी शुक्रवार को गया जी पहुंचेगे। बोधगया स्थित मगध विश्वविद्यालय परिसर से वे जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे बिहार को करीब 13 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट सौंपेंगे। जनसभा में बिहार के राज्यपाल आरिफ मो. खान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होंगे। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। कार्यक्रम स्थल पर जर्मन पंडाल तैयार किया गया है, जहां 3 लाख लोगों के आने की संभावना है। पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के लिए मगध विश्वविद्यालय परिसर में दो मंच बनाए गए हैं। मुख्य मंच पर कुल 60 अतिथियों और दूसरे पर 150 लोगों के बैठने की व्यवस्था हुई है। गयाजी के अलावा अरवल, जहानाबाद, औरंगाबाद के ...