पटना, जून 11 -- शाहाबाद और उत्तर बिहार के मुजफ्फरपुर के बाद अब मगध क्षेत्र के गयाजी के गांधी मैदान में राष्ट्रीय लोक मोर्चा द्वारा 29 जून को संवैधानिक अधिकार परिसीमन सुधार महारैली होगी। बुधवार को पार्टी के महासचिव रामपुकार सिन्हा ने बताया कि मगध क्षेत्र के विभिन्न जिलों से इस रैली में 25 हजार से अधिक कार्यकर्ता शामिल होंगे। उद्घाटन रालोमो अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा करेंगे। तैयारी के लिए 14 और 15 जून को मगध क्षेत्र के विभिन्न जिलों में बैठक होगी। बैठक में जिला प्रभारी भी शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...