भागलपुर, सितम्बर 9 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता कृषि मंत्रालय के संयुक्त सचिव अरिंदम मोदक ने सोमवार को गयाजी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बीएयू सबौर के साब्रगीस इनक्यूबेशन सेंटर से जुड़े विभिन्न कृषि स्टार्टअप्स का अवलोकन किया और सराहा। उन्होंने कहा कि बिहार से उभर रहे ये स्टार्टअप्स न केवल राज्य के लिए, बल्कि पूरे भारत की कृषि प्रणाली के लिए परिवर्तनकारी भूमिका निभाने की क्षमता रखते हैं। उन्होंने विशेष रूप से गॉटवे टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक अपूर्व सिंह द्वारा विकसित नवाचारों की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह स्टार्टअप किसानों के लिए सस्ती, सुलभ और आधुनिक तकनीक उपलब्ध करा रहा है, जिससे कृषि उत्पादन लागत घटेगी, उत्पादकता बढ़ेगी और किसान अधिक आत्मनिर्भर बनेंगे। इस अवसर पर बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के कुलपति डॉ. डीआर सिंह...