धनबाद, अक्टूबर 23 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। बिहार के गयाजी में पत्नी 30 वर्षीया रीना देवी की हत्या कर ट्रेन से भाग रहे श्याम कुमार उर्फ श्याम ठाकुर को आरपीएफ, रेल पुलिस और जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने धनबाद रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया। घटना मंगलवार की रात गयाजी के अतरी ब्लॉक के टेउसा-मानपुर मेन रोड की है। आरोपी को गया-आसनसोल ईएमयू से पकड़ा गया है। गयाजी पुलिस से मिली आरोपी की तस्वीर की मदद से टीम ने उसे रेलवे स्टेशन पर दबोच लिया। बताया जा रहा है कि वह आसनसोल भागने की फिराक में था। गयाजी पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर श्याम कुमार को ट्रैक किया। वह अपने साथ अपनी पत्नी रीना देवी का मोबाइल लेकर भागा था। मोबाइल नंबर का टावर ट्रैक कर गयाजी पुलिस ने धनबाद के आरपीएफ, जीआरपी और जिला पुलिस के वरीय अधिकारियों को सूचना देकर आरोपी को पकड़ने में मद...