लातेहार, अप्रैल 23 -- लातेहार प्रतिनिधि। शहर के राजहार मौजा के रैयतों ने बुधवार को सरहुल के अवसर पर थाना के सामने गम्हेल सरना स्थल पर पूजा अर्चना की। बैगा प्रदीप भुइयां सहित कई गांव के बैगा प्रकृति की पूजा की। सभी ने पूजा के बाद इस साल अच्छी बारिश होने की कामना की है। खेती में प्रगति हो, गांव में सुख चैन शांति रहे इसकी कामना की गई। परंपरागत पूजा के बाद सरहुल का जल दिया गया। इसे गांव की महिलाओ ने ग्रहण कर अपने-अपने घरों में ले जाकर उसका छिड़काव किया। घर को पवित्र करने के बाद चूल्हा जलाकर खाना बनाया। मौके पर कई लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...