मधेपुरा, मई 13 -- गम्हरिया। बाजार में पिछले दिनों बदमाशों द्वारा दुकानदार पर गोली चलाए जाने के बाद भयभीत दुकानदारों से सांसद दिनेश चंद्र यादव ने मुलाकात की। सांसद श्री यादव किराना दुकानदार छलिया भगत और प्रीति हार्डवेयर के मालिक रामकुमार भगत के घर पहुंचे। सांसद ने गम्हरिया थाना प्रभारी को इस संबंध में त्वरित कार्रवाई करते हुए बदमाशों की जल्द पहचान कर गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। जानकारी हो कि गम्हरिया मुख्य बाजार में 7 मई को अपराधियों ने हार्डवेयर दुकानदार रामकुमार भगत पर गोली चलायी थी। लेकिन दुकानदार बाल-बाल बच गए। तीन माह पूर्व भी अपराधियों ने रामकुमार भगत की दुकान पर हवाई फायर कर साठ हजार रुपया लूट लिया था। बाजार के किराना दुकानदार छलिया भगत की दुकान पर हथियार लहराते हुए रुपया लूटने का प्रयास किया था। लेकिन वहां खङे लोगों ने अपराधियों...