आदित्यपुर, नवम्बर 7 -- गम्हरिया। आनन्द मार्ग प्रचारक संघ की ओर से कांड्रा के पुराना पोस्ट ऑफिस के समीप बाबा नाम केवलम कीर्तन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आचार्य ब्रज गोपालनन्द अवधूत ने कहा कि जीवन की आकांक्षित लक्ष्य परम पुरुष को पाने के लिए ज्ञान, कर्म और भक्ति अनिवार्य है। कहा कि साधकों की आध्यात्मिक भक्ति से ज्ञान का मार्ग खुलता है। ज्ञान और कर्म से भक्ति का जागरण होता है। भक्ति से ही मनुष्य असीम आनंद को प्राप्त करता है। कहा कि भक्ति जहां सभी दोषों से मुक्त है। ज्ञान और कर्म में कुछ कमियां रह जा सकती है। कहा कि सिर्फ ज्ञान बहुधा मनुष्य को आलसी और अहंकारी बना देता है। कार्यक्रम में सुनील आनन्द ने भी विचार व्यक्त किए। गोपाल बर्मन के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...