आदित्यपुर, दिसम्बर 5 -- गम्हरिया, संवाददाता। जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र में चल रही अवैध मिनी विदेशी शराब फैक्ट्री का पुलिस व उत्पाद विभाग ने गुरुवार को दबिश दे भंडाफोड़ किया है। मौके से नकली विदेशी शराब निर्माण एवं पैकेजिंग में प्रयुक्त भारी मात्रा में सामग्री को बरामद किया है। यह शराब फैक्ट्री गंजिया बराज से सटे ज्योति भट्ठा के पास जंगल व वीरान क्षेत्र में बने एक अस्थायी घर में चल रही थी। सरकारी जमीन पर बने घर में चल रही मिनी फैक्ट्री में नकली विदेशी शराब तैयार हो रही थी। नववर्ष को लेकर भारी मात्रा में अवैध शराब बनाने को लेकर तैयारी की गयी थी। शराब बनाने के लिए स्प्रिट, तैयार तरल रंगीन शराब, विभिन्न ब्रांडों की खाली बोतलें, ढक्कन, बोतल सील करने हेतु कॉर्क, नकली लेबल, आसंजक पदार्थ तथा रंग एवं स्वाद देने में प्रयुक्त कैरामेल को जमा किया...