आदित्यपुर, सितम्बर 14 -- गम्हरिया। कुड़मी को एसटी में शामिल करने की मांग को लेकर समाज के विभिन्न संगठनों द्वारा 20 सितंबर को रेल रोको आंदोलन चलाया जायेगा। आंदोलन को सफल बनाने के लिए समाज के सदस्यों की बैठक गंजिया बराज में हुई। बैठक में आंदोलन की रूपरेखा पर चर्चा की गयी, साथ ही आंदोलन को ऐतिहासिक बनाने के लिए ग्राम स्तर पर जनसंपर्क अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। बैठक में काफी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...