सोनभद्र, जून 24 -- अनपरा,संवाददाता। अनपरा थानाक्षेत्र में मंगलवार अपरान्ह अज्ञात कारणों से संदिग्ध हालत में एक युवक ने रेलवे लाइन पहाड़ी के जंगल में फांसी लगा जान दे दी। गुजर रहे लोगों ने इसकी खबर पुलिस व परिजनों को दी जिसने शव को पोस्टमार्टम को भेज जांच शुरू कर दी है। मृतक के भाई रमेश सिंह पुत्र बुद्धराम सिंह निवासी चुर्की ने बताया कि उसका भाई रामलाल सिंह उम्र 33 साल वाच मैन की ड्यूटी करने संगीताल इन्फ्रा प्रोजेक्ट में गया था। सुबह ड्यूटी कर चला गया लेकिन दोपहर को उसका शव पेड़ से लटका मिला। बताया कि भाई की मानसिक हालत ठीक नही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...