बिजनौर, जून 14 -- नहटौर। जिला अस्पताल में डायलिसिस करने के दौरान बिजली कट के के कारण हुई फुलसंदा के सरफराज की मौत के मामले में परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। गमगीन माहौल के अंतर्गत सरफराज का दफनाया गया। इस दौरान हर कोई अस्पताल के प्रशासनिक सिस्टम की लापरवाह व्यवस्था को दोष देता नजर आया। बता दे कि ग्राम फुलसंदा निवासी सरफराज पुत्र निसार अहमद जो काफी समय से बीमार चल रहा था। जिसका चिकित्सकों द्वारा डायलिसिस जिला अस्पताल मे कराया जा रहा था। ग्रामीणों के अनुसार डायलिसिस के चलते सरफराज की हालत में काफी सुधार हो गया था। शुक्रवार की प्रातः को वह घर से परिजनों के साथ डायलिसिस करने के लिए गया था लेकिन जिला अस्पताल के लापरवाह प्रशासनिक सिस्टम के कारण बिजली जाने के साथ-साथ उसकी जान चली गई। परिजनों में कोहराम मच गया। देर रात्रि को सरफराज का शव गांव मे...