शाहजहांपुर, जुलाई 6 -- कलान। कलान तहसील के कौहीं गांव में मुहर्रम के पवित्र महीने में कर्बला के शहीदों को की याद में मातमी धुन के घरों से ताजिए निकालकर बाजार में इकट्ठा करके गमगीन माहौल में ताजिए दफन किए गए।कर्बला के शहीदों की याद में महफिलें सजाई गई हैं।रविवार को 10 वीं मुहर्रम पर मातमी जुलूस निकाला गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग इमामबाड़े में मातम करने पहुंचे।कुरआन ख्वानी और फातेहा ख्वानी की गई।हाफिज हाशिम रजा ने कर्बला के शहीदों को खिराजे अकीदत पेश करते हुए मुल्क और कौम की तरक्की और खुशहाली की दुआ की।साथ ही लोगों में तबर्रुक बांटा गया।और लगंर तकसीम किया है।इमामबाड़ा परिसर में ताजिए के सामने नियाज और फातिहा ख्वानी हुई।पैगियों ने मातम किया।देर रात तक लोग इमामबाड़ा पहुंचे और ताज़िए की जियारत कर दुआएं मांगी।देर रात गमगीन माहौल में गांव ...