अयोध्या, जुलाई 7 -- अयोध्या,संवाददाता। अयोध्या जिले की अतिसंवेदनशील कर्बलाओं में से एक खिहारन कर्बला में गमगीन माहौल में ताजियाओं को दफनाया गया। ताजिया जुलूस के रास्ते में कर्बला से 300 मीटर पहले पीपल की डाल को लेकर पूर्व के वर्षों में हुए सांप्रदायिक तनाव के दृष्टिगत यहां भारी पुलिस बल तैनात रही। यहां प्रशासन की अगुवाई में ताजिया जुलूस को शांतिपूर्वक ढंग से पीपल के पेड़ के पास से गुजार कर कर्बला तक पहुंचाया गया। इससे पहले अयोध्या-रायबरेली फोरलेन पर बारुन चौराहा से खिहारन तथा करमडांडा मोड़ से खिहारन तक जुलूस को सकुशल पुलिस की निगरानी में खिहारन गांव स्थित कर्बला में पहुंचाया गया। देर शाम मगरिब के समय सैकड़ो की संख्या में मौजूद अकीकतमंदो ने कर्बला में फातिया पढ़कर अपनी-अपनी ताजियाओं को गमगीन माहौल में सुपुर्द-ए-खाक किया। इससे पहले ताजिया ज...