उन्नाव, अप्रैल 28 -- उन्नाव, संवाददाता। गम, गुस्सा और गुबार में डूबे लोगों ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर सोमवार को भी नाराजगी जताई। किसी ने पुतला फूंका तो किसी ने पाकिस्तान की शव यात्रा निकाली। यही नहीं तमान संगठनों ने मौन रहकर निंदा प्रस्ताव पारित कर आतंकियों के सूत्रधारों के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन किया। औरास के रामपुर गढ़ौवा में पाकिस्तान की शवयात्रा शिक्षक पीएसपीएस के महामंत्री डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा और रायपुर मुड़हा सफीपुर में शिक्षक व पीएसपीएसए के जिलाध्यक्ष संजीव शंखवार के नेतृत्व में निकाली गई। दोनों विद्यालयों के बच्चों सहित सैकड़ों ग्रामीण और अभिभावक शामिल हुए। महिला शिक्षिकाओं और नन्हे-नन्हे बच्चों ने शवयात्रा निकालकर अपना विरोध दर्ज करवाया। आभासी शव को पूरे गांव में घुमाने के बाद बढ़ती भीड़ सैकड़ों की संख्या में तब्दील हो गई। ब...