वाराणसी, सितम्बर 11 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। सोनभद्र के घोरावल तहसील में वित्तीय वर्ष 2007-2008 में सूखा राहत अनुदान के 41.50 लाख रुपये गबन के आरोपी बैंक अफसर को ईओडब्ल्यू वाराणसी की टीम ने गुरुवार को पटना से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी विजेंद्र चौधरी इंडियन बैंक बेउर (पटना) के सीनियर मैनेजर हैं। ईओडब्ल्यू वाराणसी के निरीक्षक सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि पटना के दीघा थाना क्षेत्र के एक्स टीटीआई दीघा घाट के निवासी विजेंद्र चौधरी 2007-2008 में घोरावल में इलाहाबाद बैंक में परिचालन प्रबंधक पद पर तैनात थे। घोरावल में वित्तीय वर्ष 2007-2008 में किसानों के लिए शासन से प्राप्त सूखा राहत अनुदान राशि तहसीलदार का फर्जी हस्ताक्षर कर खाते से निकाल ली गई थी। इस मामले में साल 2010 में घोरावल थाने में केस दर्ज किया गया था। 16 चेकों के माध्यम से 4...