गाजीपुर, जुलाई 17 -- गाजीपुर, संवाददाता। भदौरा ब्लॉक में पर्यटन विकास योजना के सात करोड़ रुपये गबन करने में अवर अभियंता जितेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया। आर्थिक अपराधी अनुसंधान संगठन की वाराणसी शाखा ने बुधवार को उन्हें निशातगंज (लखनऊ) स्थित कार्यालय से पकड़ा। करीब 13 साल पुराने मामले में उनके खिलाफ गहमर थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई थी लेकिन अब तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी। वर्ष 2012-13 में भदौरा ब्लॉक में पर्यटन केंद्र के लिए पांच स्थानों का चयन किया गया था। उनके विकास और सौंदर्यीकरण के लिए सरकार ने अच्छा-खासा बजट मुहैया कराया था। शासन ने कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड की वाराणसी इकाई को काम की जिम्मेदारी सौंपी। आरोप है कि अवर अभियंता जितेंद्र सिंह ने करीब सात करोड़ रुपये का गबन किया। इस पर वाराणसी के संयुक्त निदे...