बगहा, अगस्त 1 -- बेतिया, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । खरीफ विपणन वर्ष 24-25 में धान अधिप्राप्ति के बाद क्रय किये गए धान का गबन करने को लेकर बगहा 02 प्रखंड अंतर्गत बैराटी बरिअरवा पैक्स अध्यक्ष सरफराज अहमद को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया गया है। मामला यह है कि बगहा एसडीम ने 16 जून को बैराटी बरिअरवा पैक्स की जांच की थी। जांच के क्रम में पैक्स गोदाम में धान नहीं पाया गया। जांच के क्रम में ज्ञात हुआ कि बैराटी बरिअरवा पैक्स द्वारा कुल 6495 क्विंटल धान का क्रय किया गया एवं 3378 क्विंटल धान मिल को उपलब्ध कराया गया। शेष इनके गोदाम में कुल 3177 क्विंटल धान उपलब्ध होना चाहिए था, जो गोदाम में नहीं पाया गया। इस मामले की जानकारी एसडीएम ने डीएम को दी। डीएम धर्मेंद्र कुमार ने इसे अत्यंत ही गंभीरता से लिया और जिला सहकारिता पदाधिकारी को प्राथमिकी दर्ज कर कार्...