प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 7 -- लालगंज। कस्बे में स्थित एबिस एक्सपोर्ट इंडिया प्रा़ लि. के शाखा प्रबंधक भूपेन्द्र सिंह की तहरीर पर पुलिस ने कंपनी के सुपरवाइजर बाघराय थाने के कोडराजीत निवासी अजय यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि 25 से 31 अगस्त के बीच कंपनी में सुपरवाइजर अजय यादव किसानों को देने के लिए 282 बैग मुर्गीदाना ले गए। लेकिन उसे किसानों को न देकर गबन कर लिया। इसकी जानकारी पर शाखा प्रबंधक भूपेन्द्र सिंह ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने सुपरवाइजर के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...