हाजीपुर, जून 25 -- बिदुपुर,संवाद सूत्र। बिदुपुर प्रखंड के खानपुर पकड़ी पंचायत में स्थित जन वितरण प्रणाली विक्रेता के विरुद्ध अनाज गबन करने एवं पॉश मशीन जमा नहीं करने के आरोप में सदर एसडीओ के निर्देश पर सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने बिदुपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करने की लिखित शिकायत की है। इस संबंध में एमओ अभिमन्यु कुमार ने आरोप लगाया है कि विजेंद्र पासवान नामक जन वितरण प्रणाली के विक्रेता के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत एसडीओ कार्यालय हाजीपुर के निर्देश के आलोक में उक्त विक्रेता का लाइसेंस रद्द कर दिया गया था, उसे अनाज एवं पॉश मशीन धर्मवीर ठाकुर नामक जन वितरण विक्रेता को सौंपना था। परंतु उसने निर्देश का उल्लंघन किया और अनाज का गबन किया। इस संबंध में एमओ अभिमन्यु सिंह ने दो सौ तीन क्विंटल इक्कीस किलो ...