चम्पावत, अप्रैल 29 -- चम्पावत। पुलिस ने पाटी ब्लॉक के दूबड़ समिति के सचिव जयराम को हिरासत में लिया है। सचिव के खिलाफ बीते 22 अप्रैल को मुकदमा दर्ज किया गया था। समिति सचिव पर 80 लाख रुपये से अधिक का गबन करने का आरोप है। पाटी पुलिस ने दूबड़ समिति में 81 लाख रुपये से अधिक के गबन के आरोपी सचिव जयराम को हिरासत में ले लिया है। समिति से जुड़े किसानों के खातों में गड़बड़ी की शिकायत मिलने के बाद डीएम नवनीत पांडेय ने बीते 16 से 18 अप्रैल तक जन सुनवाई के आदेश दिए थे। तीन दिनी जन सुनवाई में किसानों के लोन जमा करने संबंधी दस्तावेजों की जांच की गई। जांच में 81 लाख रुपये से अधिक के गबन करने और कूटरचना की पुष्टि हुई थी। जिसके बाद डीएम ने सहकारिता विभाग को आरोपी सचिव जयराम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए। सहकारिता विभाग के एडीओ ने जयराम के खिलाफ...