प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 20 -- प्रतापगढ़। विकास खंड बाबा बेलखरनाथ धाम में तैनाती के दौरान स्वयं समह सहायता समूहों की धनराशि अपने खाते में ट्रांसफर कराने वाले मंगरौरा के ब्लॉक मिशन प्रबंधक रामानंद सिंह की संस्था ने सेवा समाप्त कर दी है। बता दें कि सरकारी धनराशि का दुरुपयोग करने का मुकदमा दर्ज किए जाने के बाद डीसी एनआरएलएम की ओर से कर्मचारियों की आपूर्ति करने वाली संस्था को रिपोर्ट भेजी गई थी। रिपोर्ट के आधार पर बुधवार को नामित संस्था की ओर से आरोपी बीएमएम की सेवा समाप्त कर दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...