प्रयागराज, दिसम्बर 27 -- कटरा के रॉयल गार्डन में लगे 11 दिवसीय पुस्तक का शनिवार का 9वां दिन रहा। सर्दी के बावजूद से सुबह से देर रात तक मेला पाठकों से गुलजार रहा। अपनी मन पसंद पुस्तकों को खरीदने के लिए युवाओं की भीड़ जुटी रही। साहित्यिक, मनोरंजक, बाल साहित्य, प्रेरक पुस्तकें व प्रतियोगी परीक्षा से संबंधित पुस्तकों की लोगों ने खूब खरीदारी की। मेले में पाठक कवि विनोद कुमार शुक्ल का उपन्यास दीवार में एक खिड़की रहती थी, दिव्य प्रकाश दुबे की अक्टूबर जंक्शन, मुसाफिर कैफे, शंकर चरवाना की सरकारी चाय के लिए, श्रीलाल शुक्ल का उपन्यास राग दरबारी, दिल्ली दरबार और मुंशी प्रेमचंद के गोदान और गबन को पाठकों ने पसंद किया। पुस्तक मेले में सांस्कृतिक मंच पर साहित्य भंडार की ओर से आयोजित कार्यक्रमों की कड़ी में पुस्तक विमोचन और परिचर्चा आयोजित की गयी। अतिथियो...