अमरोहा, मई 8 -- जोया ब्लाक क्षेत्र के गांव गफ्फारपुर के राशन डीलर चमन सिंह पर कार्ड धारकों से तीन माह से ई-पॉस मशीन में अंगूठा लगवाने के बाद भी राशन नहीं देने का आरोप लगा था। डीएम निधि गुप्ता ने शिकायत को गंभीरता से लिया। विक्रेता की जमानत की धनराशि शासन के पक्ष में जब्त कर दुकान को निरस्त कर दिया गया है। जिला पूर्ति अधिकारी ने कहा कि यदि राशन डीलर स्तर पर किसी भी राशन कार्ड धारक को मिलने वाले निशुल्क राशन में लापरवाही बरती गई या घटतौली की शिकायत मिली तो मुकदमा दर्ज कर दुकान निरस्त की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...