गुड़गांव, जनवरी 31 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। गन प्वाइंट पर लूट की योजना बनाते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से एक पिस्टल, एक कारतूस, एक लोहे की रॉड, एक बाइक व एक टॉर्च बरामद कर पटौदी थाने में मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया है। फर्रुखनगर क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि दो युवक हथियार लेकर आने-जाने वालों को लूटने की योजना बना रहे हैं। जिस पर पुलिस ने दबिश देते हुए रेवाड़ी-हेलीमंडी रोड स्थित गांव मोजाबाद मोड के निकट से दो युवकों को अवैध हथियार सहित काबू कर लिया। आरोपियों की पहचान गांव खलीलपुर के अनिल व नानूकलां के विकास उर्फ विक्की के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपियों से एक पिस्टल, एक कारतूस, एक लोहे की रॉड, एक बाइक व एक टॉर्च बरामद कर पटौदी थाने में मामला दर्ज कर लिया। पूछताछ...