मुजफ्फर नगर, मार्च 16 -- छपार मे अनियंत्रित होकर गन्ने से भरा ट्रक पलट जाने से एक महिला सहित पांच लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। ट्रक पलटने से लगभग दो घण्टे यातायात प्रभावित रहा। छपार क्षेत्र के बरला - बसेडा मार्ग पर रविवार को सुबह 9 बजे गन्नों से भरा अवरलोड ट्रक शराब के ठेके के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक के पीछे चल रहे बाईक सवार हेमंत और उसकी पत्नी सुमन व देवर राजू निवासी बहादराबाद जिला हरिद्वार उत्तराखंड पलटे हुए गन्नों के ट्रक से टकराकर घायल हो गए। ट्रक चालक शाहरुख व परिचालक सोनू निवासी गोपाली थाना देवबंद भी गंभीर रुप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से महिला सहित सभी पाचों घायलों को सीएचसी मे भर्ती कराया। गन्नों से भरा ट्रक सडक पर पलट जाने के कारण लगभग दो घण्टे तक यातायात प्रभावित रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान ...