रुडकी, जनवरी 15 -- कलियर। इमलीखेड़ा और मोहम्मदपुर पांडा के बीच गुरुवार को एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक घायल हो गया। जानकारी के अनुसार दरियापुर निवासी रजत कुमार बाइक से रुड़की से अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वह इमलीखेड़ा-मोहम्मदपुर पांडा मार्ग पर पहुंचे, सामने से आ रही गन्नों से भरी ट्राली से उनकी बाइक का हैंडल टकरा गया। हैंडल फंसने से बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई, जिससे रजत कुमार घायल हो गए। हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों ने घायल को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के बाद कुछ देर के लिए मार्ग पर अफरा-तफरी का माहौल रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...