रामपुर, नवम्बर 21 -- गन्ने से लड़ा ट्रक मुख्य मार्ग पर सीएचसी के पास पलट जाने से गन्ना सड़क और बिखर जाने से सड़क पर जाम लग गया। सुबह के समय ट्रक हटाने के बाद यातायात सुचारू हो सका। दड़ियाल और मुरादाबाद मार्ग पर दो शुगर मिले होने के कारण गन्ने की आवाजाही हो रहीं है दिन के अलावा रात में भी ट्रकों से अवैध तरीके से ओवर लोड गन्ना भरकर मिल पर भेजा जा रहा है। बुधवार की देर रात में मुख्य मॉर्ग पर भारतीय स्टेट बैंक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद के पास एक ट्रक पलट जाने से गन्ना सड़क पर बिखर गया। ट्रक को सुबह सड़क से हजाया जा सका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...