बागपत, दिसम्बर 21 -- रटौल-निरोजपुर मार्ग पर पूर्वी यमुना नहर के पास गन्ने से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे उसका चालक घायल हो गया। घायल चालक के निजी चिकित्सक से उपचार दिलवाया गया। ट्रक पलटने से मार्ग अवरूद्ध हो गया। गाजियाबाद निवासी हसन मौहम्मद गन्ने के ट्रक को चलाता है। वह निरोजपुर से गन्ना लेकर मोदीनगर मील पर जा रहा था। जैसे ही ट्रक निरोजपुर-रटौल मार्ग पर पूर्वी यमुना नहर के पास पहुंचा, ते ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। खेतों पर काम कर रहे किसानों ने चालक को ट्रक से बाहर निकाला और उसे चिकित्सक से उपचार दिलवाया। वहीं, ट्रक पलटने के चलते रास्ता अवरूध हो गया। जिसके चलते वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...