शाहजहांपुर, फरवरी 22 -- उत्तर प्रदेश के 45 गन्ना उत्पादक जिलों के किसानों के लिए बढ़ता तापमान नई मुसीबत लेकर आ रहा है। जल्द गर्मी शुरू होने से गन्ने की फसल में अभी से अंकुर, चोटी, जड़ और तना बेधक कीटों का हमला शुरू हो रहा है। लाल सड़न का प्रभाव भी दिखते लगा है। पहले से खड़ी गन्ने की फसल में कीटों का प्रकोप 6 से 7 प्रतिशत देखने को मिल रहा है। इसी के मद्देनजर शाहजहांपुर स्थित गन्ना शोध परिषद के वैज्ञानिकों ने फील्ड विजिट कर कीटों की रोकथाम की तैयारियां शुरू कर दी हैं। साथ ही गन्रा उत्पादक जिलों को अलर्ट भी जारी किया है। गन्ना शोध संस्थान ने अभी वसंतकालीन गन्ने की बोआई के समय से भी कीटों की रोकथाम के लिए भी किसानों को तरीके बताए हैं। तापमान बढ़ने पर हमेशा ही कीटों का प्रकोप बढ़ता है। अप्रैल, मई और जून तक कीटों का प्रकोप सबसे अधिक होता है। सं...