सहारनपुर, मई 1 -- जैन समाज के प्रथम तीर्थंकर 1008 ऋषभ देव भगवान के प्रथम पारणा दिवस पर कालेज रोड पर भीषण गर्मी के बीच गन्ना रस का वितरण किया। चावला अल्ट्रासाउंड द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जैन समाज के अलावा अन्य लोगों ने भी सहयोग दिया। पदम सिनेमा के पास आयोजित रस वितरण कार्यक्रम सैंकड़ों लोगों ने गन्ने का रस पीकर अपनी प्यास बुझाई। आयोजक मुकुल जैन ने बताया कि अक्षय तृतीया को प्रथम तीर्थंकर 1008 श्रीऋषभ देव भगवान ने अपनी तपस्या की सफलता पर गन्ने के रस का आहार लिया था। इससे पूर्व डा. मनोज जैन ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। डॉ. एसआर सैनी, मुकुल जैन, सुनील कुमार, अशोक शर्मा, शिवम जैन, शील सागर जैन, मोहित जैन, सम्यक जैन, डा. मधु आदि का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...