सीतापुर, मई 14 -- पिसावां, संवाददाता। गन्ने के खेत में मंगलवार को एक 40 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला था। जिसकी शिनाख्त बुधवार को पकरिया गांव निवासी कृष्ण मुरारी के रूप में हुई। मृतक के भाई की मैगलगंज में ज्वैलरी की दुकान है। जहां मृतक कृष्ण मुरारी नौकरी करने के लिए जाता था। नई बस्ती खखरा में रहने वाले भाई के अनुसार कृष्ण मुरारी 45 अपने पिता के साथ पकरिया गांव में रहते थे। वह पैदल या साइकिल से मैगलगंज जाते थे और कभी-कभी नहीं भी जाते थे। भाई के मुताबिक मृतक कृष्ण मुरारी का किसी से कोई विवाद भी नहीं था। एक बेटी शांति थी जिसका लखीमपुर के पसगवां में विवाह हो चुका है। जबकि पत्नी की भी कुछ दिनों पहले मृत्यु हो गई थी। इसी वजह से वह अपने पिता के साथ पकरिया में हीं रहते थे। कृष्ण मुरारी पिछले दो दिनों से लापता थे, जिनकी खोज परिजन कर रहे थे।

हिंदी हिन...