पीलीभीत, नवम्बर 25 -- पूरनपुर, संवाददाता। सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र के ग्राम ककरौआ में उस समय खलबली मच गई, जब सोशल मीडिया पर गन्ने के खेत में आग लगाने का एक वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में एक ग्रामीण खुलेआम आग लगाते दिखाई दे रहा। खेत में उठती ऊंची लपटें और धुएं का भारी गुबार देखकर ग्रामीण खेतों पर पहुंच गए। मामले की पुलिस से शिकायत की गई है। वायरल वीडियो सोमवार की रात का बताया जा रहा है। इसमें गांव के पास गन्ने के खेत में एक युवक आग लगा रहा है। देखते देखते गन्न तेज लपटों से जलने लगा। किसानों का कहना है कि गन्ना महीनों की मेहनत और खर्च से तैयार होता है। ऐसे में खेत में आगजनी की यह घटना आर्थिक नुकसान पहुंचा रही। वीडियो सामने आने के बाद ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने आरोपी पर कार्रवाई की मांग की है

ह...