अयोध्या, नवम्बर 25 -- अयोध्या संवाददाता। कुमारगंज थाना क्षेत्र के एक युवक का गन्ने के खेत में लावारिश हाल में शव मिला है। मृतक के सीने पर चोट के निशान मिले हैं। पुलिस ने मृतक के पहचान की कवायद तेज की है और शव को मोर्चरी भेजवाया है। बताया गया कि मंगलवार को ग्रामीणों ने सुबह लगभग 10:30 बजे कुमारगंज थाना क्षेत्र के ग्राम भुलई तिवारी का पुरवा चिलबली निवासी जगनारायन तिवारी पुत्र रामफेर तिवारी के गन्ने के खेत में एक लगभग 25 वर्षीय युवक एक शव देखा। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आस-पास के लोगों से पहचान करायी, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। मृतक के सीने पर चोट का निशान और शरीर पर सफेद हाफ जैकेट,काली चेकदार शर्ट एवं नीली जीन्स व काला जूता मिला है। पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा पहचान के प्रयास कि...