रुडकी, नवम्बर 26 -- भगवानपुर के इमली खेड़ा मार्ग से करौंदी चक मार्ग पर स्थित एक गन्ने के खेत में शव पड़ा होने की सूचना बुधवार को पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कराई। नितिन कुमार निवासी रई थाना छपार मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश हाल निवासी करौंदी के रूप में मृतक की पहचान हुई। उप उप निरीक्षक अखिलेश कुमार ने बताया कि जांच पड़ताल में पता चला कि मृतक करौंदी गांव में रहकर दिहाड़ी मजदूरी का काम करता था। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मधुमक्खियों के काटने से नितिन की मौत लगती है। उन्होंने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का सही पता चलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...