पीलीभीत, नवम्बर 15 -- कलीनगर। गन्ने के खेत में बाघ होने की भनक लगते ही ग्रामीणों में दहशत फैल गई। काफी लोग मौके पर पहुंच गए। जानकारी लगते ही वन विभाग की टीम भी पहुंच गई। वन कर्मियों ने खेत पर घेराबंदी कर दी। शाम तक वन विभाग की टीम वहीं पर डटी रही। क्षेत्र के गांव खीरी नौबरामद के रहने वाले जसपाल सिंह के गन्ने के खेत में बाघ की सुबह चहल कदमी देखी गई। जानकारी होते ही आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। हो हल्ला शुरु होने लगा। वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। टीम ने खेत की घेराबंदी कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...