लखीमपुरखीरी, नवम्बर 25 -- पसगवां ब्लाक क्षेत्र के ग्रामीण इलाके में खेत पर काम कर रहे ग्रामीणों ने खेतों में जंगली जानवर देखने का दावा किया है। किसानों द्वारा खेतों में किसी जंगली जानवर देखे जाने की खबर से आसपास के गांवों में भी लोग दहशत में आ गए। गांव सिकटारा निवासी एक किसान साथियों के संग गांव के पश्चिम दयाराम बाबा स्थान के पास अपने खेतों पर गए थे। जहां शाम के समय उन्होंने खेत में किसी जंगली जानवर को भागते हुए देखा। जानवर को देख वह और उनके साथी डर गए। वहीं इस घटना से कुछ दिन पूर्व पड़ोस के गांव निवासी एक युवक ने खेत पर घूम रहे जंगली जानवर का वीडियो भी बनाया था। इलाके में पिछले एक बर्ष में कई बार जंगली जानवर देखे जाने की घटनाएं सामने आई हैं। वन विभाग ने पिछली बार मकसूदपुर और जहानीखेड़ा के आसपास तेंदुए के घूमने की भी पुष्टि की थी। वहीं पि...