बगहा, जून 8 -- नौतन। अंचल क्षेत्र के चुरामनपट्टी गांव के सरेह में सिपाही यादव के गन्ने के खेत में आग लगने से सात कट्टा में लगे गन्ना का फसल जलकर नष्ट हो गये। ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया। इस बावत खेत के स्वामी ने थाने में आवेदन देकर विकास साह व हरेन्द्र साह पर रंगदारी पूर्वक आग लगाने का आरोप लगाया है। पुलिस को बताया कि पूर्व में उनसे वे दोनों रंगदारी में दस लाख रुपया की मांग किया गया था। रंगदारी में रुपया नहीं देन पर गन्ना तैयार फसल में आग लगा दिया गया। वहीं उनके जमीन में जोर जबरदस्ती घर बनाकर कब्जा भी कर लिया गया है।पुराने विवाद को लेकर शनिवार की दोपहर दोनों नामजदों ने उनके गन्ने के फसल में आग लगा दी।जिससे उनका काफी क्षती हुई है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि सुचना की खबर पर थाने से दमकल की गाड़ी भेजी गई थी। जहां ग्...