श्रावस्ती, जुलाई 20 -- लक्ष्मनपुर, संवाददाता। पड़री गांव में चार दिनों से लगातार तेन्दुए की आमद हो रही है। तेन्दुए ने गांव के बाहर एक गन्ने के खेत को अपना ठिकाना बना रखा है। तेन्दुआ शिकार की तलाश में खेत से बाहर निकलता है। लेकिन लोगों के चौकन्ना होने से वह फिर से गन्ने के खेत में ही जाकर छिप जाता है। इसे लेकर ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। कोतवाली भिनगा क्षेत्र के पड़री गांव में चार दिनों से लगतार तेन्दुए की आमद बनी हुई है। दहशतजदा ग्रामीण काफी चौकन्ना है। वहीं वन विभाग की टीम तथा पुलिस भी लगातार गांव में डटकर पहरेदारी कर रही है। तेन्दुए ने गांव के बाहर स्थित गन्ने के खेत को अपना ठिकाना बनाया लिया है। वह शिकार की तलाश में खेत से बाहर निकलता है, लेकिन ग्रामीणों की आहट पाते ही वह फिर गन्ने के खेत में जाकर छिप बैठ जाता है। डीएफओ धनराज मीणा, ...