लखीमपुरखीरी, जुलाई 23 -- अज्ञात कारणों के चलते बुधवार दोपहर बाद को थाना क्षेत्र भीरा के शाहपुर गांव निवासी एक युवक का शव गन्ने के खेत के किनारे पड़ा पाया गया। उसके शरीर पर जख्मों के निशान हैं। आशंका जताई जा रही है कि किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी है। भीरा थाना क्षेत्र के गांव शाहपुर निवासी मेवालाल ने बताया कि उनका भांजा 45 वर्षीय मनोजी लाल बचपन से ही शाहपुर में रहता था। मेहनत मजदूरी करके भरण पोषण करता था। रोज की तरह मनोजी बुधवार को भी मजदूरी करने गया था लेकिन देर शाम ग्रामीणों से सूचना मिली कि उसका शव भानपुर और शाहपुर के बीच एक गन्ने के खेत के किनारे पड़ा है। उसकी मौत कैसे हुई इसका पता नहीं चल सका है। लेकिन उसके पैर व हाथ में चोट के निशान पाए गए। भीरा थानाध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का...