सीतापुर, अप्रैल 23 -- तंबौर, संवाददाता। अवध शुगर एंड एनर्जी लिमिटेड हरगांव द्वारा किसानों को गन्ने की वैज्ञानिक खेती की जानकारी देने के लिए ग्राम खैरी पट्टी में गन्ना विकास गोष्ठी आयोजित हुई। गन्ना विकास सलाहकार ओमप्रकाश गुप्ता ने किसानों को महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उप महाप्रबंधक मनोज नरवाल ने चोटी बेधक कीट से बचाव के उपाय बताए। उन्होंने कहा कि प्रभावित पौधों को काटकर निकालें। मई के दूसरे सप्ताह में कोराजन को 400 लीटर पानी में घोलकर जड़ों के पास डालें। गन्ना प्रबंधक नरेंद्र कुमार शर्मा और उप गन्ना प्रबंधक शिवकुमार पाल ने पायरिल्ला कीट नियंत्रण के लिए नियमित सिंचाई की सलाह दी। उपाध्यक्ष गन्ना शरद कुमार सिंह ने कहा कि वैज्ञानिक खेती से 400 से 500 कुंतल प्रति एकड़ उपज प्राप्त की जा सकती है। गोष्ठी में अनिल बाजपेई, अनूप मिश्रा, मदनपाल सिंह समेत ...