शामली, फरवरी 16 -- रविवार को जनपद मुजफ्फरनगर के गांव परासौली निवासी लतीफ अपनी बाइक पर सवार होकर गांव से कांधला आया हुआ था। अपना कार्य पूर्ण करने के बाद बाइक सवार व्यक्ति अपने गांव वापस लौट रहा था जैसे ही बाइक सवार अट्टा गांव के निकट पहुंचा तो गन्ने से भरी बुग्गी से बाइक सवार की भिड़ंत हो गई। जिसमें बाइक सवार को गंभीर चोट आई। किसान ने घायल को उपचार के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया और परिजनों को मामले की सूचना दी। उपचार के बाद घायल को परिजन अपने साथ घर ले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...