मेरठ, दिसम्बर 3 -- दौराला। खेत के सामने रास्ते में गन्ना डालने के विवाद को लेकर अझौता गांव में मंगलवार को कहासुनी के चलते मारपीट हो गई। इसमें एक पक्ष की दो महिलाओं सहित पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को दौराला सीएचसी पर उपचार दिलाया। थाने पर दी तहरीर में अझौता निवासी सचिन ने बताया कि सोमवार को वह अपने परिजनों के साथ खेत पर बुग्गी में गन्ना भर रहा था। रास्ते से खेत नीचा होने के चलते गन्ने की कुछ पूली रास्ते में रखकर अन्य पूली खेत पर भरने चला गया। इस दौरान पड़ोसी किसान वहां पहुंचा और रास्ते में गन्ने की पूली रखने का विरोध किया था। दोनों में कहासुनी हो गई, हालांकि उस दौरान मामला शांत हो गया था। मंगलवार को उसका भाई विवेक खेत पर सिंचाई करने गया था। वहां पहुंचे पड़ोसी ने अपने बेटों के साथ मिलकर उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट की। किसी तरह उस...