गाज़ियाबाद, अप्रैल 19 -- मुरादनगर। पुर्सी गांव के कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित तीन दिवसीय शिविर का शनिवार को समापन हुआ। जिला गन्ना अधिकारी प्रदीप तेवतिया के नेतृत्व में 15 किसानों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में गन्ने की किस्मों की पहचान, बीजों के बदलाव का तरीका, बुवाई, फसल में लगने वाली बीमारियों समेत आदि महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। केंद्र के प्रभारी पीके कुंडू ने बताया कि आगे भी क्षेत्र के किसानों को इसी तरह से जागरूक किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...