सहारनपुर, अक्टूबर 13 -- सोमवार को खंड विकास कार्यालय परिसर में भाकियू रक्षक की मासिक बैठक में गन्ने का भाव 500 रुपए कुंतल किए जाने की मांग करते हुए एक ज्ञापन एडीओ को सौंपा। जिलाध्यक्ष रविंद्र सैनी ने कहा कि सरकार शुगर मिलों से गन्ने का बकाया भुगतान कराने में असमर्थ है, साथ ही महंगाई को देखते हुए गन्ने का भाव भी नहीं बढ़ाया जा रहा है। सरकार किसानों को कमजोर करने का काम कर रही हैं। बैठक के पश्चात समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन एडीओ बालेश कुमार को सौंपते हुए समाधान कराने की मांग की। इस दौरान सुनील शास्त्री, सुबे सिंह मलिक, राहुल फौजी, बिल्लू त्यागी, अनमोल वत्स, रोहित रक्षक, अमरीश मलिक, गजेंद्र नौसरान, उदित नौसरान, अजीत सैनी, बिरमपाल सिंह, नौशाद अली आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...