शामली, फरवरी 2 -- गन्ने से लदा ओवरलोड ट्रक पलट गया। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुई। रविवार को कैराना नगर की ओर से गन्ने से लदा ओवरलोड ट्रक पानीपत रोड से गुजर रहा था। पानीपत बाईपास तिराहे पर ट्रक सड़क पर पलट गया। इस दौरान चालक व परिचालक ने कूदकर जान बचाई। गनीमत यह भी रही कि कोई राहगीर ट्रक की चपेट में नहीं आया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं, ट्रक पलटने के कारण राहगीरों को आवागमन में भी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...