हल्द्वानी, सितम्बर 30 -- हल्द्वानी। भारी बारिश के चलते मंगलवार को गन्ना सेंटर मोटाहल्दू बाईपास के पास जगह-जगह पेड़ गिरने से मार्ग अवरोध हो गया। जिससे स्कूल की बसें तथा ट्रैफिक दोनों तरफ जाम हो गया। घुड़दौड़ा के ग्राम प्रधान ललित मोहन नेगी ने बताया कि मौके पर जाकर वन विभाग को दी गई। सूचना कर मशीन बुलाकर मार्ग में गिरे हुए पेड़ों को हटाए। अवरोध को हटाने में जेसीबी मालिक कमल का विशेष सहयोग रहा। जिन्होंने तुरंत मौके पर मशीन भेजी तथा खुद भी रास्ता साफ करने में सहयोग दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...