पीलीभीत, अप्रैल 30 -- जिले में एक मई से शुरू होने वाले गन्ना सर्वे के लिए गन्ना विकास विभाग एवं चीनी मिलों की 142 संयुक्त टीमें गठित कर दी गई। टीमें गांवों में जाकर जीपीएस मशीनों से गन्ना सर्वे का कार्य करेंगी। सर्वे कार्य के लिए राजकीय गन्ना पर्यवेक्षक, सभी सहकारी गन्ना विकास समितियों के कर्मचारी एवं चीनी मिलो के गन्ना पर्यवेक्षक शामिल होंगे। जिले में 2.36 लाख किसानों का गन्ना सर्वे दो महीने मे पूरा किया जायेगा। इस वर्ष विगत वर्ष की भांति पौधे गन्ने का ही सर्वे किया जायेगा। पेड़ी गन्ने का केवल सत्यापन होगा। सभी चीनी मिल के अधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि वह सर्वे कर्मियों को पेड़ी सत्यापन के लिए किसानों की सूची उपलब्ध करा दे। गन्ना विकास परिषद पूरनपुर की ओर से आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में डीसीओ खुशी राम ने सभी सर्वे कर्मियों को निर्...