लखीमपुरखीरी, जून 17 -- जिले में करीब 77 प्रतिशत गन्ना सर्वे का काम हो गया है। बरसात को देखते हुए शासन ने गन्ना सर्वे का काम 30 जून की बजाए अब 25 जून तक पूरा करने का निर्देश दिया है। जिला गन्ना अधिकारी वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि 451 सर्किल में गन्ना सर्वे कराया जा रहा है। सर्वे में 640 कर्मचारी लगे हैं। करीब 77 प्रतिशत सर्वे का काम पूरा हो गया। 25 जून तक सर्वे पूरा कराने को लेकर कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं। इसकी लगातार मानीटरिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि किसानों से अपील की गई है कि वह सर्वे के समय अपने खेतों के पास मौजूद रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...