हापुड़, जुलाई 15 -- रास्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के जिला कार्यकारिणी के प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा है। जिसमें जिला अध्यक्ष तरुण सिवाल ने कहा कि जिले में भ्रष्टाचार ने सभी सीमाएं पार कर दी हैं। सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड हापुड़ में 8.5 करोड रुपए का घोटाला किया गया और जब तक कोई जांच होती तब तक सभी अभियुक्त मिलीभगत कर स्टे लेकर आराम से अपना काम कर रहे हैं। जिससे कारण जांच प्रभावित हो रही है। सहकारी गन्ना विकास समिति के लगभग 15000 किसान सदस्य इस भ्रष्टाचार पूर्ण कृत्य से आहत है। इस मौके पर संदीप सिंह एडवोकेट, राजेश शर्मा, रोहित, पुष्पेंद्र ,जोगिंदर, आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...