बस्ती, सितम्बर 16 -- बस्ती, निज संवाददाता। सहकारी गन्ना विकास समिति परिसर में गन्ना सट्टा प्रदर्शन मेले का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन समिति के अध्यक्ष अरविंद सिंह ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि किसानों को जागरूक करने के लिए मेले का आयोजन किया जा रहा है। समित के सचिव अरुण सिंह ने कहा कि गन्ना किसानों का आधार कार्ड खाता नंबर मोबाइल नंबर सहित जो भी छूट गया हो उसे किसान अपने चेक लिस्ट में जांच कर सही करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि गन्ना किसानों के लिए यह अंतिम अवसर है इसके बाद सुधार हो पाना संभव नहीं होगा। किसानों से अपील करते हुए कहा कि समिति क्षेत्र के सभी गन्ना किसान पहुंचकर सूची को देखकर सुधार करा लें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...